जयपुर, राजस्थान।
कल जयपुर में हुए गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों शूटरों को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शूटरों की पहचान रोहित राठौड़ के रूप में हुई हैं, जो मूलतः नागौर जिले की मकराना तहसील के जुसरिया गांव के रहने वाले हैं, वर्तमान में आरोपी झोटवाड़ा के चांद बिहारी नगर में रहता हैं, वहीं दूसरे आरोपी का नाम नवीन फौजी बताया जा रहा हैं, जो हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला हैं। वहीं तीसरा आरोपी जो नवीन सिंह शेखावत था, जिसकी मौत हो गई हैं, उसे दोनों ही शूटरों ने मारा था। नवीन सिंह शेखावत ने ही दोनों शूटरों को गोगामेड़ी से मिलवाया था।
जानकारी के अनुसार 30 नवम्बर को नवीन सिंह शेखावत ने एक स्कॉर्पियो किराए पर ली थी, तब से ही गोगामेड़ी को मारने का प्लान बनाया हुआ था, घटना को अंजाम देने में समय लगने के कारण नवीन सिंह शेखावत ने स्कॉर्पियो के लिए और पैसे भी कम्पनी को दिए थे, कल 5 दिसम्बर को मौका देखकर इस घटना को अंजाम दिया गया था। हमलावरों ने इस पूरे घटनाक्रम से पहले गोगामेड़ी की रैकी की थी, कल 5 दिसम्बर को गोगामेड़ी के 2 पीएसओ छुटी पर थे, सिर्फ एक ही गार्ड मौजूद था।

Tnxx for comment