पायलट के 4 खास विधायक मित्रों ने ही बिगाड़ा उनका गेम!


जयपुर. अपनी ही सरकार से बगावत करने वाले पूर्व डिप्टी सीएम एवं पीसीसी चीफ सचिन पायलट (Sachin Pilot) का खेल उनके ही 4 करीबी विधायक मित्रों (MLA friends) ने बिगाड़ डाला. ये चारों विधायक पायलट के खास दोस्तों में गिने जाते थे. सूत्रों का दावा है कि जयपुर में विधायक दल की बैठक से एक दिन पहले तक ये सभी पायलट के साथ ही थे. होटल आईटीसी के कैंप में भी रहे थे, लेकिन सचिन पायलट के गहलोत सरकार के अल्पमत के दावे से कुछ घंटे पहले ये दिल्ली पहुंचे.

सचिन पायलट के 5 खास साथियों ने ही छोड़ा साथ, गहलोत प्रदेश की राजनीति से पायलट को बाहर करने में जुटे


सूत्रों का दावा है कि पायलट के ये खास दोस्त, दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से जुड़े कुछ आला नेताओं से मिले. उन्हें पायलट की रणनीति के बारे में पूरी जानकारी दी. इतना ही नहीं कुछ सबूत भी सौंपे. फिर दो आला नेताओं में से एक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को फोन कर सड़क मार्ग से इन चारों को जयपुर भिजवाया. जयपुर पहुंचते ही गहलोत सरकार के एक कैबिनेट मंत्री चारों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. अगुवाई कर रहे नेता ने पायलट की पूरी रणनीति का खुलासा मय सबूत के गहलोत के सामने कर दिया. उसके बाद गहलोत ने खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए और विधायकों तथा मंत्रियों को सीएम हाउस बुलाकर समर्थन पत्र लिखवाए.


कहा जा रहा है कि सचिन पायलट के सबसे करीबी मित्र दानिश अबरार, प्रशांत बैरवा, रोहित बोहरा और चेतन डूडी ने ही सचिन पायलट का पूरा खेल बिगाड़ दिया , अब आगे देखना है कि राजस्थान की राजनीति का ऊँट किस करवट बैठता है ।

Post a Comment

1 Comments

  1. Deputy CM aur Pradesh adhyaksh ke pad paas men the. Umr bhi zyada nahin hai. Kuchh din sabr karte tl CM bhi ban jaate. Lekin BJP ki taraf diye gaye lalach aur besabri ke kaaran bechaare Pilot kahin ke na rahe.

    ReplyDelete

Tnxx for comment

Total Pageviews

close