राजस्थान में 3 दिन बाद फिर कमजोर पड़ा मानसून, जाने राजस्थान में अब होगी मानसून की वापसी?

जयपुर, राजस्थान।



राजस्थान में दूसरी बार 5 जुलाई को फिर से मानसून की वापसी हुई थी, 5 जुलाई से 9 जुलाई तक राजस्थान के काफी जिलों में बारिश हुई। इस बार लगभग उन जिलों में भी बारिश हो गई, जिन जिलों में 24 जून से 26 जून के बीच बारिश नहीं हुई थी। 24 जून से 26 जून तक राजस्थान में पहला मानसून था, उस समय राजस्थान के डेढ़ दर्जन जिलों में हल्की बारिश हुई थी। हालांकि अभी भी राजस्थान में कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां या तो बारिश हुई ही नहीं, या फिर बारिश तो हुई, लेकिन उसकी मात्रा काफी कम है, जिसके कारण किसान खेती भी नही कर सकते।

इस बार 5 जुलाई से 9 जुलाई के बीच नागौर, चूरू, जयपुर और अलवर जिले के भारी बारिश दर्ज की गई। अलवर के मंडावके 86 mm और नागौर के जायल में 74mm बारिश दर्ज हुई हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी अच्छी बारिश हुई हैं। अब राजस्थान का यह मानसून उतरी हिमालय की तरफ चला गया हैं, जिसके कारण मानसून राजस्थान में कमजोर पड़ गया हैं।

अब आगे कब होगी राजस्थान में बारिश?

आज से राजस्थान में मानसून उतरी हिमालय की ओर अग्रसर हो गया, जिसके कारण राजस्थान का मानसून कमजोर हो गया हैं और अब आने वाले 4 से 5 दिनों के बीच राजस्थान में मानसून कमजोर ही रहेगा, हालांकि इस बीच प्रदेश के कई जिलों में छूट पुट बारिश देखी जा सकती हैं।

13 जुलाई से राजस्थान में फिर से मानसून सक्रिय हो सकता हैं। 13 जुलाई से 17 जुलाई तक जयपुर में फिर से बारिश की संभावना हैं। जोधपुर में 12 और 13 जुलाई को बारिश होने के संकेत हैं। नागौर और बीकानेर जिले में आने वाले एक सफ्ताह में बारिश नहीं होगी, सीकर और चूरू में 13 और 14 जुलाई को कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना हैं।

उदयपुर, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा और इनके आस पास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना 12 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक हैं। इन जिलों में पहले भी अच्छी बारिश हुई हैं और आगे भी अच्छे ही संकेत हैं।

Post a Comment

1 Comments

  1. बाड़मेर जिले में बारीस बहुत कम हुई अभी तक बुवाई नही हुई हैं दिनो दिन ग्रमी बढ़ती जा रही हैं आगामी 7 से 8 दिनो में बारीस नही हुई तो किसान गरीबी की कंगार पर पहुच जाऐगे बाड़मेर पुरे जिले में आवारा पंछु मरने चालु अभी भी जगह जगह पर गौ वंश के कंकाल पड़े नजर आ रहे हैं बाड़मेर जिले के भेंड़ पालक भी बहुत परेशान नजर आ रहे पुरे दिन भटकने के बाद भी भर पेट ग्रास नही मिल रही हैं चारे व पानी के लिऐ कम से कम दर रोज कम से कम 10कि.मी रोज घुमना पड़ रहा हैं
    @hanuman choudhary
    Choudhary news channel

    ReplyDelete

Tnxx for comment

Total Pageviews

close