जयपुर, राजस्थान।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यों के मुख्यमंत्रीयों से कोरोना को लेकर चर्चा की, यह चर्चा आगे की रणनीति को लेकर हुई थी। 3 मई को देश मे लॉक डाउन खत्म होने वाला है, इसको लेकर भी चर्चा की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 राज्यों से करीब 3 घण्टे तक चर्चा की थी। कई राज्यों ने फिर से लॉक डाउन को बढाने की मांग की, तो कई राज्यों ने विशेष पैकेज की मांग की भी मांग की। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिमी बंगाल, उड़ीसा, बिहार, मिजोरम, मेघालय, पांडिचेरी के मुख्यमंत्री शामिल थे।
पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्री गहलोत की तारीफ, कहा सभी राज्य राजस्थान का अनुसरण करें
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राजस्थान प्रदेश की सबसे ज्यादा तारीफ की। पीएम मोदी बोले कि गहलोत जी ने बहुत कुछ इनिशिएटिव लिया, इस महामारी का मुकाबला करने के लिए गहलोत जी को बधाई, गहलोत जी ने मजदूरों की समय सीमा में बढ़ोतरी की, ठीक है इसकी आलोचना भी हुई होगी, लेकिन राजस्थान ने अन्य राज्यों को दिशा दिखाई हैं, सभी राज्यों को इसका अनुसरण करना चाहिए।
हम आपको बता दे कि राजस्थान ने सबसे पहले धारा 144 लगाई थी और उसके बाद सबसे पहले लॉक डाउन भी किया था। हालांकि प्रदेश में मरीजों की संख्या 2221 हैं, इनमें से 629 मरीज ठीक भी हो गए। वही राजस्थान में अब तक 44 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं।
1 Comments
गहलोत साहब के निर्णय शानदार साबित हो रहे हैं
ReplyDeleteTnxx for comment