विधायक भाकर के प्रयासों से लाडनूं में खुला मूंग खरीद केंद्र, किसानो में खुशी की लहर


लाडनूं, नागौर।

लाडनूं के किसानों के लिए आज एक बड़ी खबर आई हैं। पिछले कई सालों से लाडनू के किसानों की मांग थी कि लाडनूं में समर्थन मूल्य पर खरीद करने वाला केंद्र खोला जाए और किसान मंडी भी लाडनूं में खोली जाए। क्योंकि किसानों को लाडनूं में मंडी नहीं होने के कारण डीडवाना या फिर सुजानगढ़ जाना पड़ता था। विधानसभा चुनाव के वक्त किसानों ने यह मुद्धा भी उठाया था। विधायक मुकेश भाकर ने उस समय इसके लिए काफी प्रयास किये थे।

दिसम्बर में विधायक मुकेश भाकर ने लाडनूं में कृषि मंडी खोलने और मूंग खरीद केंद्र खोलने के लिए प्रबंधन निदेशक विना प्रधान से मुलाकात करके यह मांग उठाई थी। अब इतने दिन बाद लाडनूं में मूंग खरीद केंद्र के लिए मंजूरी मिल गई। आज से ही राजस्थान में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद शुरू हो गई और अब लाडनूं में मूंग की खरीद समर्थन मूल्य पर होगी, जिससे किसानों की आमदनी में इजाफा होगा। इस केंद्र की शुरुआत से लाडनूं क्षेत्र के किसानों में काफी खुशी देखी जा रही हैं। लोग इसके लिए विधायक का आभार भी जता रहे है।


Post a Comment

2 Comments

  1. #लाडनू_में_फसल_मूंग_खरीद_केन्द्र_खुला

    हमे गर्व है एक किसान पुत्र किसान हितैषी युवा विधायक मुकेश जी भाकर पर जिन्होंने लाडनू के किसान कॉम की वर्षो पुरानी माँग फसल खरीद केंद्र खुलवाया
    आजादी के बाद से किसानों को अपनी फसल की बेचने नागौर या डीडवाना मंडी जाना पड़ता था
    जिसे पूरा करने का वादा चुनाव के दौरान मुकेश जी भाकर ने किया अपने अथक प्रयासों से आज ये ऐतेहासिक सौगात लाडनूं के किसान वर्ग को देने पर विधायक का बहुत बहुत आभार ।

    ReplyDelete

Tnxx for comment

Total Pageviews

close