5 दिन से डीडवाना में आमरण अनशन पर बैठे हैं 3 युवा, छात्रों के लिए कर रहे हैं संघर्ष


डीडवाना, नागौर।

नागौर जिले के सबसे पुराने और बड़े कॉलेज बांगड़ कॉलेज डीडवाना में तीन युवा छात्र नेताओं ने पिछले 5 दिनों से सकॉलेज में ही धरना दे रखा हैं। इन युवाओं ने आमरण अनशन कर रखा हैं। अनशन कर रहे युवा कॉलेज में नए सेक्शन खोलने और 2 अन्य मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हुए है। तीनों ही छात्र नेता SFI के बैनर तले अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे है। मेडिकल टीम लगातार युवाओं की जांच कर रही हैं, अनशन के साथ-साथ युवाओं का वजन भी कम होता जा रहा हैं।

आज जब प्रशासन ने अनशन कर रहे युवाओं की मांगे नहीं मानी तो SFI ने कॉलेज में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शवयात्रा निकाल कर मुख्यमंत्री गहलोत का पुतला जलाया। अनशन कर रहे छात्रों में डीडवाना एसएफआई अध्यक्ष सुरेश डोडवाडिया, छात्र नेता सुरेंद्र नेतड और छात्र नेता महिपाल बिजारणियां हैं।

Post a Comment

1 Comments

Tnxx for comment

Total Pageviews

close