सऊदी अरब की जेल में बंद गोविन्द भाकर के लिए रालोपा नेता ने दिए 1 लाख 21 हजार रुपए


लाडनूं, नागौर।

7 साल से सऊदी अरब की जेल में बंद नागौर जिले के गोविन्द भाकर के लिए रालोपा नेता जग्गनाथ बुरड़क ने 1 लाख 21 हजार रुपये देकर मानवता की मिसाल कायम की हैं। नागौर की लाडनूं विधानसभा के गांव रताऊ का गोविन्द भाकर सऊदी अरब की जेल में बंद हैं, जिसे छुड़ाने के लिए लगभग 60 लाख रुपए की राशि चाहिए। युवाओ ने मिलकर सोशल मीडिया के माध्यम से लगभग 55 लाख की राशि इकट्टी कर ली हैं। अब कुछ ही राशि गोविन्द भाकर को सऊदी अरब की जेल से रिहा करवाने के लिए चाहिए।

गोविन्द भाकर 7 साल पहले सऊदी अरब में नॉकरी करने गया था, जहां उसे एक कम्पनी में गाड़ी चलाने का काम दिया गया था। कम्पनी ने गाड़ी बिना इन्सुरेंस के ही दे दी, बाद में उस गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया, जिसके कारण कम्पनी की गलती के बजाय गोविन्द भाकर को जेल में डाल दिया और 3 लाख रियाल का जुर्माना लगा दिया। गोविन्द भाकर के पिता मोहनराम भाकर ने अपने बेटे को कर्ज लेकर विदेश भेजा था, लेकिन अब उनकी एकलौती सन्तान उनसे दूर है। यही सोच कर युवाओ ने एक मुहिम छेड़ी थी, जिसका परिणाम आज सबके सामने हैं।

Post a Comment

1 Comments

Tnxx for comment

Total Pageviews

close