नागौर में काउंटिंग के समय आया सांफ, लोगों ने कहा बेनीवाल को आशीर्वाद देने आया


नागौर, राजस्थान।

नागौर लोकसभा सीट की मतगणना के समय मतगणना केंद्र में एक सांफ आ गया, जिसके कारण हड़कम मच गया और कुछ समय के लिए मतगणना को रोक दिया गया। मतगणना कर रहे अधिकारियों ने सांप पकड़ने वाले को भी बुलाया। इस घटना के कारण मतगणना रुक जाने के कारण कुछ समय के लिए देरी भी हुई। हम आपको बता दे कि नागौर लोकसभा की मतगणना बी आर मिर्धा कॉलेज में की जा रही थी।

वहीं हनुमान बेनीवाल के समर्थकों का कहना हैं कि जो सांप मतगणना केंद्र पर आया, वो सांप तेजाजी का रूप ही था। सांप के रूप में तेजाजी हनुमान बेनीवाल को आशीर्वाद देने आए थे, उसी की बदौलत रालोपा नेता हनुमान बेनीवाल ने इतनी बड़ी जीत दर्ज की हैं। हम आपको बता दे कि नागौर जिले में वीर तेजाजी को सबसे ज्यादा माना जाता हैं। चुनाव जीतने के बाद हनुमान बेनीवाल खरनाल के तेजाजी मन्दिर में गए। 

Post a Comment

1 Comments

Tnxx for comment

Total Pageviews

close