जयपुर, राजस्थान।
देश मे आज लोकसभा चुनावों का परिणाम आ गया हैं। एक बार फिर देश मे भाजपा की सरकार बन गई हैं, तो कांग्रेस को दूसरी बार भी सत्ता से दूर रहना पड़ेगा। राजस्थान में पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस का सफाया हो गया हैं। इस बार भी कांग्रेस ने राजस्थान में खाता भी नहीं खोला हैं। राजस्थान में 24 सीटों पर बीजेपी तो 1 सीट पर एनडीए की घटक दल रालोपा जीती हैं।
राजस्थान में यह 6 जाट नेता बने सांसद
राजस्थान में 25 सांसदों में से 6 सांसद जाट समाज से ताल्लुक रखने वाले है। नागौर से रालोपा के हनुमान बेनीवाल, बाड़मेर से भाजपा के कैलाश चौधरी, चूरू से राहुल कस्वां, अजमेर से भागीरथ चौधरी, झुंझनु से नरेंद्र खीचड़ और सीकर से सुमेदानन्द जाट समाज से ताल्लुक रखने वाले है। सभी सांसदों ने अच्छे मतों से जीत दर्ज की है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह भी चुनाव जीते हैं, दुष्यंत सिंह धौलपुर के जाट राजा के बेटे है। इनको शामिल करते हैं, तो 7 जाट समाज के सांसद हो जाते है। तो कुछ बड़े जाट समाज के प्रत्याशी चुनाव भी हार गए है। इनमें पाली से कांग्रेस के बद्री राम जाखड़, जयपुर ग्रामीण से कृष्णा पूनियां चुनाव हार गए है।
वहीं नागौर से ज्योति मिर्धा और झुंझनु से श्रवण कुमार चुनाव हार गए है, लेकिन इस दोनों सीटों पर चुनाव जीतने वाले भी जाट समाज से ही हैं। जो चारों जाट प्रत्याशी चुनाव हारे हैं, वो चारों नेता कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे।
1 Comments
Jaat balwan jaat bhagwan
ReplyDeleteTnxx for comment