राजस्थान के इन 4 सांसदों पर लगी मुहर, बनेंगे मोदी के मंत्रिमंडल में मंत्री


जयपुर, राजस्थान।

पूरे राजस्थान प्रदेश के लिए खुशी की बात हैं कि पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में राजस्थान के 25 सांसदों में से 4 सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह मिल गई हैं। राजस्थान में इस बार भाजपा को लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत मिला है, इसलिए इस बार राजस्थान से 4 मंत्री चुने गए है। आज शाम को राजस्थान के यह 4 मंत्री पीएम मोदी ले साथ राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण करेंगें। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरू होगा।

यह हैं राजस्थान से 4 सांसद, जो होंगें मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल

राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से सांसद कैलाश चौधरी, जोधपुर लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व राज्य कृषि मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जयपुर ग्रामीण से सांसद और सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व बीकानेर से सांसद और राज्य वित्त मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को मोदी के कैबिनेट में शामिल किया गया हैं। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि किस सांसद को कौनसा मंत्रालय मिला है।

कैलाश चौधरी के अलावा तीनो सांसद मोदी के पिछले कार्यकाल में मंत्री ही थे, इनको दूसरे कार्यकाल में भी शामिल किया गया। इन सब मे चोंकाने वाला नाम बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी का हैं, क्योंकि कैलाश चौधरी पहली बार लोकसभा पहुंचे है और उन्हें पहली बार मे ही केंद्रीय मंत्री बनाया गया हैं, इसलिये यह नाम काफी चर्चा में आ गया हैं।

Post a Comment

1 Comments

Tnxx for comment

Total Pageviews

close