वसुंधरा सरकार के मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर और यूनुस खान सहित बीजेपी के 15 मंत्रियों को करना पड़ा हार का सामना

INC News
0
राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम कल आ गए हैं। एसस बार राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही हैं, वहीं बीजेपी को सत्ता से हाथ धोना पड़ा हैं। राजस्थान में कांग्रेस को 100 सीट मिली हैं, जबकि बीजेपी को 73 सीट और 26 सीट अन्य पार्टियों को मिली हैं। बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। हालांकि बीजेपी 73 सीट लेकर आई हैं, लेकिन बीजेपी के 15 बड़े मंत्री यह चुनाव हार गए हैं।

वसुंधरा राजे के इन 15 मंत्रियों को मिली करारी हार

वसुंधरा सरकार के परिवहन मंत्री यूनुस खान को सचिन पायलट के सामनेकरारी हार मिली हैं। वसुंधरा के खास वन मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को भी इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा हैं। इनके अलावा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, खानमंत्री सुरेन्द्र पाल, सिंचाई मंत्री डॉ. रामप्रताप, चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर, स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी, खाद्य मंत्री बाबूलाल वर्मा, राजस्व मंत्री अमराराम, जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री कमसा मेघवाल और पर्यटन मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा आदि चुनाव हार गए हैं।

मध्यप्रदेश में भी शिवराज सरकार के 13 मंत्रियों को करना पड़ा हार का सामना

राजस्थान की तरह ही मध्यप्रदेश में भी शिवराज सरकार के 13 मंत्रियों को करारी हार मिली हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में भी रमन सिंह की सरकार में रहें मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default