राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, मिल सकता हैं डिप्टी सीएम का पद


दिल्ली।

दिल्ली में 2 दिन से राजस्थान कांग्रेस नेताओं की बड़ी मीटिंगें चल रही हैं। कांग्रेस के कई विधायक फिलहाल दिल्ली में 2 दिनों से मौजूद है, वहीं हाल ही में बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक भी दिल्ली में हैं। दूसरी ओर सीएम अशोक गहलोत 2 दिन से दिल्ली में ही हैं। सीएम गहलोत आज सुबह जयपुर आने वाले थे, लेकिन फिर उन्होंने दोपहर में सोनिया गांधी से मुलाकात की। वहीं सूत्रों के अनुसार खबर हैं कि राजस्थान की गहलोत सरकार में अब बड़ा फेरबदल होने वाला हैं। कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे भी लगातार राजस्थान के नेताओ से मुलाकात कर रहे हैं।

हरीश चौधरी ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, मिल सकता हैं बड़ा पद

आज राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की, उन्होंने राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से भी मुलाकात की हैं। पिछले एक महीने से यह खबर चल रही हैं कि गहलोत सरकार में 2 उपमुख्यमंत्री बनाये जायेंगे, दूसरे उपमुख्यमंत्री हरीश चौधरी ही होंगें। मीडिया में यह खबरे काफी दिनों से चल रही हैं। सूत्रों की माने तो सीएम गहलोत इसी कारण 2 दिन से दिल्ली में रुके हुए, वही राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भी इसी मामले को लेकर सोनिया गांधी से मुलाकात की। गहलोत सरकार निकाय चुनाव से पहले अपने मंत्रिमंडल में बड़ा विस्तार करने पर विचार कर रही हैं।

Post a Comment

1 Comments

Tnxx for comment

Total Pageviews

close