विधायक मुकेश भाकर ने अपनी पहली तनख्वाह सऊदी की जेल में बंद गोविंद भाकर की रिहाई के लिए दी


नागौर, राजस्थान।

नागौर जिले की लाडनूं विधानसभा से विधायक मुकेश भाकर ने अपनी पहली तनख्वाह ऐसे काम मे दी हैं, जिसकी चर्चा हर कोई कर रहा हैं। विधायक ने अपनी तनख्वाह और उसमें कुछ रुपए मिलाकर कुल 1 लाख 11 हजार रुपए अपनी ही विधानसभा के गांव रताऊ के एक परिवार को दिए है। इस परिवार के बुजुर्ग का बेटा गोविंद भाकर पिछले 7 साल से सऊदी अरब की जेल में बंद हैं। युवक को जेल से रिहा करवाने के लिए करीब 60 लाख रूपयों की जरूरत हैं।

युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक मुहिम चलाई और गोविंद भाकर के लिए रुपये जुटाना शुरू किया। अब यक युवाओ ने 35 लाख तक रुपए जमा कर लिए है। हम आपको बता दे कि 7 साल पहले गोविंद भाकर सऊदी अरब नॉकरी करने गया था, लेकिन जिस को गाड़ी को वो सऊदी में चलाता था, उस गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद गोविंद भाकर को जेल में बंद कर दिया था, वो कम्पनी की गाड़ी थी और उसका इंसोरेंस नहीं था। गोविंद भाकर अपने पिता का इकलौता बेटा हैं 

Post a Comment

0 Comments

Total Pageviews

close