जयपुर, राजस्थान।
आज भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। युवराज अब टी-20 खेलों में खेलते हुए दिखाई देंगें। युवराज सिंह काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। युवराज सिंह इस साल का वर्ल्ड कप खेलना चाहते थे, लेकिन उनको खराब परफॉर्मेंस के कारण वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया गया। इसलिए उन्होंने आज इन खेलों से सन्यास ले लिया है।
रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने युवराज को ऐसे दी शुभकामनाएं
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सयोंजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने युवराज सिंह को सन्यास लेने पर उनके भविष्य को लेकर शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश के क्रिकेट जगत में अतुलनीय योगदान देने वाले क्रिकेटर #युवराजसिंह ने आज अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया,क्रिकेट जगत में उनका योगदान हमेशा याद रहेगा ! जीवन की भावी पारी के लिए युवराज सिंह को शुभकामनाएं !
1 Comments
Jai ho
ReplyDeleteTnxx for comment