दिल्ली।
लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा और उसके सहयोगी दलों से जीते हुए सांसद लगातार दिल्ली में ठहरे हुए है। इंडिया टीवी ने 'मोदी के सांसद' नाम के कार्यक्रम में एनडीए के निर्वाचित हुए सांसदों को इस कार्यक्रम में बुलाया। इस कार्यक्रम में राजस्थान में एनडीए के घटक दल के प्रमुख और नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल भी पहुंचे। बेनीवाल ने भी इस शो में अपना विचार और रुख साफ किया कि आखिर वो एनडीए में क्यों और कैसे आये?
दीदी की दादागिरी खत्म करने जाऊंगा बंगाल- बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने इस शो में कहा कि पिछले 5 सालों में पीएम मोदी के राज उत्तरप्रदेश और बिहार में अपराध कम हुआ है। इसी तरह अब मोदी सरकार बंगाल में भी अपराध कम करेंगे। बंगाल से चुने गए सांसदों के साथ एनडीए के सभी सांसद है। हम सब मिलकर बंगाल में दीदी की दादागिरी खत्म कर देंगे।
बेनीवाल ने कहा कि मैं भी बंगाल जाऊंगा, मैं इसलिए ही एनडीए में शामिल हुआ हूँ। हमने राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत की दादागिरी खत्म कर दी और उसके बेटे को चुनाव हरा दिया। कांग्रेस पार्टी तो अभी तक सदमे से बाहर नहीं आई हैं।
1 Comments
इसे कौन जानता है बंगाल मे 😀😀😀
ReplyDeleteTnxx for comment