भाजपा नेता ओम माथुर का बयान: मेरे आदमी का टिकट पीएम मोदी भी नहीं काट सकता

अजमेर, राजस्थान।


भाजपा द्वारा राजस्थान में निकाली जा रही जनआक्रोश रैली के दौरान आज पूर्व राजयसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय नेता ओम माथुर के बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया। दरअसल आज ओम माथुर अजमेर के समीप परबतसर विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश रैली को लेकर सम्बोधित कर रहे थे, इस दौरान  माथुर ने कहा कि जिस आदमी का टिकट मैंने फाइनल कर दिया, उसका पीएम मोदी भी टिकट नहीं काट सकता हैं, मैं जहां खूंटा गाड़ देता हूँ, उसके बाद उसे कोई नहीं हिला सकता।



ओम माथुर यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि चाहे लिस्ट जयपुर से जाए या दिल्ली से मेरे खूंटा गाड़ने के बाद उसे कोई नहीं हिला सकता। ओम माथुर के इस बयान को लेकर भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं में आक्रोश पैदा हो गया। ओम माथुर की खुले मंच से इस तरह की बयानबाजी का जमकर विरोध भी हो रहा हैं। उनका बयान एक वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा हैं, जिसका सीधा असर पीएम मोदी और भाजपा की छवि पर भी पड़ रहा हैं।


वर्तमान में ओम माथुर केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य है और वो लगातार बयानबाजी भी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने जयपुर में सीएम पद को लेकर भी जयपुर में कई बयान दिए हैं। 

Post a Comment

0 Comments

Total Pageviews

close