सीकर, राजस्थान।
सीकर मुख्यालय पर रविवार को एक महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता हुई, जो कि जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता थी। इस बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन सीकर जिला बॉक्सिंग संघ ने किया। इस प्रतियोगिता में सीकर जिले की 8 महिला बॉक्सरों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अंकिता बेनीवाल ने बाजी मारी। अंकिता बेनीवाल के अलावा संजू सैनी और हिना ने भी विजेता टीम में गौरव हांसिल किया।
जिला संघ के सयोंजक गिरधारी लाल सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बॉक्सिंग की प्राथमिक इकाइयों, कलबों और विभिन्न संस्थाओं के खिलाड़ियों ने भाग लिया, यह प्रतियोगिता ओरियन्टल मार्शल आर्ट एकेडमी में आयोजित की गई। बॉक्सिंग में विजेता हुई बॉक्सर अंकिता बेनीवाल ने बताया कि अभी उन्होंने शुरुआत की, उनका सपना जिले से राज्य स्तर, फिर नेशनल लेवल होते हुए ओलंपिक तक पहुंचना हैं, ताकि वो देश के लिए कोई पदक जीतकर देश को गौरवान्वित कर सके।
0 Comments
Tnxx for comment