आज ही के दिन 27 जून 2006 को हुआ था गोदारा हत्याकांड, इस दिन डीडवाना गोलियों की आवाजों से थर्रा उठा था


डीडवाना, नागौर।

नागौर के डीडवाना का सबसे बड़ा बहुचर्चित हत्याकांड जीवनराम गोदारा हत्याकांड आज ही के दिन 27 जून को हुआ था। 27 जून 2006 को डीडवाना गोलियों की आवाजों से थर्रा उठा था। इस दिन गैंगस्टर आंनदपाल और उसके साथियों ने निहत्थे जीवन राम गोदारा पर गोलियां चलाई थी, जब गोदारा एक जूते की दुकान पर बैठे हुए थे। अचानक से गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने गोदारा पर गोलियां चलाई, कुल 5 गोली गोदारा के सीने में लगी, वहीं कुल 13 गोलियां गोदारा को मारी गई थी।

जीवनराम गोदारा के साथ बैठे 4 अन्य लोग भी गोलियों के शिकार हो गए। गोदारा को अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। इस हत्याकांड ने राजस्थान में तहलका मचा दिया। पुलिस ने एक के बाद एक 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया, वहीं मुख्य आरोपी आंनदपाल सिंह को 6 साल बाद साल 2012 में गिरफ्तार किया गया, एक बार पुलिस को चकमा देकर आंनदपाल भाग गया, लेकिन साल 2017 में इसी जून महीने की 24 तारीख को आंनदपाल एनकाउंटर में मारा गया।

Post a Comment

0 Comments

Total Pageviews

close