सीकर, राजस्थान।
सीकर दुल्हन अपहरण कांड में एक के बाद एक नया मोड़ आ रहा हैं। हालांकि पुलिस ने दुल्हन को बरामद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद राहत की सांस ली हैं। अब पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही हैं। आरोपी युवकों ने इस मामले को प्रेम प्रसंग का बताया हैं। अब आज पुलिस सूत्रों में एक ओर खुलासा हुआ है कि आरोपी और दुल्हन जयपुर के सिंधी केम्प से बस में बैठकर देहरादून गए थे।
बस में अपहरण करके जयपुर से देहरादून ले जाना, हुए सवाल खड़े
देहरादून में जाकर मजिस्ट्रेट के सामने कोर्ट मैरिज की अर्जी भी दी थी, लेकिन शादी से पहले ही पुलिस ने आरोपी और दुल्हन को पकड़ लिया। इस घटना को लेकर कई लोग सवाल खड़े कर रहे है कि अगर अपरहण हुआ होता तो आरोपी दुल्हन को पकड़कर जयपुर से देहरादून तक कैसे ले जा सकते है? साथ ही बस में जयपुर से देहरादून ले जाना और वो भी अपहरण करके नामुमकिन हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस ने बताया नहीं हैं कि मामला प्रेम प्रसंग का था या नहीं।
सीकर में जाट समाज का आंदोलन
उधर इस घटना के चलते आज जाट समाज ने सीकर में आंदोलन किया और कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जाट समाज ने 6 मांगे मांगी हैं, इनमें जांच अधिकारी बदलने, मामले की निष्पक्ष जांच करने, लड़का-लड़की की कॉल डिटेल चेक करने, सीकर में जातिवाद भड़काने वालों के खिलाफ मुकदमे की मांग की हैं।
0 Comments
Tnxx for comment