Video- खींवसर में दहाड़े विधायक बेनीवाल, बोले 24 घण्टे में टेंट जलाने वाले को तो सलाखों में डाल दूंगा


खींवसर, नागौर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ले सयोंजक विधायक बेनीवाल ने आज खींवसर की राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का उद्धघाटन किया। बेनीवाल के उद्धघाटन से ही पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने बुधवार रात में प्रोग्राम के लिए लगे टेंट को जला दिया था, जिसके कारण पूरा टेंट राख हो गया। लेकिन फिर भी विधायक बेनीवाल छात्रसंघ कार्यालय का उद्वघाटन करवा दिया।

इस अमानवीय घटना के बाद कॉलेज ले छात्रों में भारी रोष देखने को मिला और छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।।मौके पर खींवसर पुलिस पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू भी कर दी। उधर विधायक बेनीवाल ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के लिए मुख्यमंत्री को भी फोन लगा दिया और 24 घण्टे में गिरफ्तार करने की चेतावनी भी दे डाली।

24 घण्टे में आरोपी जेल की सलाखों के पीछे होंगे- बेनीवाल

विधायक बेनीवाल टेंट जलाने के कारण देरी से खींवसर पहुंचे। जहां विधायक बेनीवाल ने दूसरा टेंट लगाकर प्रोग्राम करवाया। कार्यक्रम में आये लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक बेनीवाल ने कहा कि "आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, मैंने नागौर कलेक्टर, अजमेर आईजी और मुख्यमंत्री से भी वार्ता कर ली हैं। 24 घण्टे में आरोपी गिरफ्त में होंगे। इस आश्वासन विधायक बेनीवाल को मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया।

विधायक बेनीवाल ने कहा कि यह सामाजिक कंटकों की ओछी हरकत हैं। बेनीवाल ने कहा कि मैंऐसी ओछी हरकतों से डरने वाला नहीं हूं। उसके बाद विधायक बेनीवाल ने छात्रसंघ अध्यक्ष रामचन्द्र ताड़ा को जीत की बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments

Total Pageviews

close