खींवसर, नागौर। 26 जनवरी को खींवसर तहसील के ग्राम खजवाना में 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नागौर जिले के तमाम बड़े नेताओं ने भाग लिया। इसी कड़ी में डेगाना के पूर्व विधायक रिछपालसिंह मिर्धा और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा, विधायक मुकेश भाकर, कर्नल नन्दकिशोर ढाका ने भी भाग लिया था, लेकिन वे बेनीवाल और मिर्धा के आने से पहले ही चले गए।
रिछपालसिंह मिर्धा कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं और विधायक बेनीवाल रालोपा से, लेकिन फिर भी दोनों विधायकों ने एक साथ मंच साझा किया। हम आपको बता दे खजवाना में यह तीसरी बार लगातार 'एक शाम शहीदों के नाम' प्रोग्राम आयोजित हुआ है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य शहीदो का सम्मान करना है।
रिछपालसिंह मिर्धा कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं और विधायक बेनीवाल रालोपा से, लेकिन फिर भी दोनों विधायकों ने एक साथ मंच साझा किया। हम आपको बता दे खजवाना में यह तीसरी बार लगातार 'एक शाम शहीदों के नाम' प्रोग्राम आयोजित हुआ है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य शहीदो का सम्मान करना है।
पूर्व विधायक मिर्धा ने बेनीवाल को बताया दबंग, किसान नेता और असली मर्द नेता
पूर्व विधायक रिछपालसिंह मिर्धा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल की तारीफ की। मिर्धा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल किसानों के दबंग नेता हैं और बेनीवाल जी मेरी नजर में असली मर्द नेता यही हैं। मिर्धा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल जी हर मौसम में किसानों के लिए तैयार रहते हैं। मिर्धा ने बताया हम दोनों की पार्टी अलग-अलग हैं, लेकिन हम दोनों के विचार एक जैसे हैं। आप उनका सम्बोधन वीडियो में देख सकते हैं।
विधायक बेनीवाल ने मिर्धा को बताया समाजसेवी
इसके बाद विधायक बेनीवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खजवाना की जनता को शहीदों के सम्मान के लिए यह प्रोग्राम रखने के लिए धन्यवाद दिया। बाद में विधायक बेनीवाल ने भी पूर्व विधायक रिछपालसिंह मिर्धा को समाजसेवी भी बताया और कहा मिर्धा जी समाज की समस्याओं के लिए हमेशा आगे रहते हैं।
0 Comments
Tnxx for comment