राजस्थान में डीपी फाइट को लेकर युवाओं में चढ़ा क्रेज, कल पीएम मोदी और बेनीवाल के बीच भी हुई डीपी फाइट

INC News
0
मारवाड़, राजस्थान। राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में अब युवाओं में एक नया क्रेज देखने को मिल रहा हैं। यह क्रेज सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर चल रहा हैं। इसमें वोटिंग पॉल के जरिये डीपी फाइट कराई जा रही हैं। मुख्यत: यह फाइट बाड़मेर, जोधपुर और नागौर जिले के युवाओं में सबसे ज्यादा क्रेज में हैं।

इस पॉल में दो आदमियों के बीच मे वोटिंग कराई जाती हैं और यह पता लगाया जा रहा हैं कि इनमें से कौन सबसे ज्यादा फेमस हैं। इस पोस्ट को फिर शेयर किया जाता हैं और वोटिंग करवाई जाती हैं। एक तरह से एक बीमारी ही हैं,क्योंकि युवा इसके चक्कर में पागल होते जा रहे हैं। एक के बाद एक डीपी फाइट हो रही हैं।


कल पीएम मोदी और बेनीवाल के बीच दिनभर चली डीपी फाइट, आखिर में बेनीवाल जीते

कल एक फेसबुक यूजर 'संग राजपुताना' ने पीएम मोदी और विधायक बेनीवाल के बीच मे डीपी फाइट करवा दी। यह सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली डीपी फाइट थी। इसमें 66012 वोट पड़े। यह पोस्ट 3800 बार शेयर भी हुई। यह फाइट कल दिनभर सोशल मीडिया पर छाई रही थी। आखिर में विधायक बेनिवाल जीत गए थे। इसमें बेनीवाल को 50.1% वोट जबकि पीएम मोदी को 49.9% मिले।


डीपी फाइट से सोशल मीडिया यूजर्स हुए परेशान

वही इस डीपी फाइट से कुछ सोशल मीडिया यूजर्स भी परेशान नजर आ रहे हैं। क्योंकि ऐसी पोस्टों को दिनभर शेयर किया जा रहा हैं और इस फाइट को लेकर बार-बार मेसेज भेजे जा रहे हैं, जिससे आम सोशल मीडिया यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।



Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default